Surprise Me!

क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने फिटनेस एक्सपर्ट सिमरन खोसला के साथ रचाई शादी, देखें वीडियो |

2021-11-23 101 Dailymotion

Unmukt Chand Simran Khosla Wedding: शादियों के सीजन में क्रिकेटर उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने भी सात फेरे ले लिए हैं जिन्होंने भारत को अपनी कप्तानी में आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup) जिताया था। सोशल मीडिया पर अब उनकी शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि उन्मुक्त चंद ने 21 नवंबर की शाम को सिमरन खोसला (Simran Khosla) के साथ शादी कर ली है। इस शादी समारोह में उनके रिश्तेदार और कई करीबी दोस्त मौजूद रहे थे। खबरों के अनुसार, सिमरन पेशे से फिटनेस एंड न्यूट्रीशन कोच (Fitness & Sports Nutrition Coach) हैं।